Google Tag Manager (noscript) -->

Sidhi Rape case – आरोपी को कड़ी सजा और पीड़िताओं को मुआवजा मिले: ज्योति

Spread the love


Sidhi Rape case – पिछले दिनों सीधी जिले के आदिवासी छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म (rape) को लेकर स्टूडेंट्स एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष छात्रा ज्योति पटेल ने कहा कि ऐसी घटनाएं स्कूल कॉलेजो में जागरूकता की कमी के कारण होती है। आदिवासी छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना लाभ दिलाने के नाम पर उनके साथ हुए दुष्कर्म की घोर निन्दा करती हूं। उन्होंने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीड़ित छात्राओं को सरकार से उनको समाज में स्थापित होने के लिए उचित मुआवजा देने की भी मांग की हैं।

Sidhi Rape case – हमेशा नशे में रहता था आरोपी

ये भी पढ़े

आरोपित पूरे समय नशे में रहता था। वह रात के समय ही युवतियों को बुलाता था, इस कारण भी अधिकतर युवतियों ने आने से मना कर दिया, जिससे वह घटना का शिकार होने से बच गईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपित दूसरी कक्षा तक पढ़ा होने के बाद भी बहुत शातिर था। वह दुष्कर्म(rape) की शिकार युवती के मोबाइल छीनकर उसमें युवतियों के वाट्सएप ग्रुप से उनके मोबाइल नंबर निकाल कर वाइस मैजिक एप से कालेज की प्राचार्य बनकर बात करता था, लेकिन इक्का-दुक्का युवतियां ही उसके झांसे में आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *