शैलेंद्र जायसवाल
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र अंतर्गत मनिकवार में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल में आगामी 10 जून को छात्र सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य अमरजीत तिवारी ने बताया कि हमारे स्तर पर पुरा छात्र सम्मेलन की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। हालांकि सम्मेलन अप्रैल माह में ही प्रस्तावित था लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
उल्लेखनीय है कि स्व वृजराज सिंह तिवारी हायर सेकेण्डरी की नींव भविष्य की सोच रखने वाले जननेता और तात्कालीन क्षेत्र के विधायक स्वर्गीय बृजराज सिंह तिवारी निवासी मनिकवार के द्वारा रखी गई थी। जिसका लोकार्पण मप्र के तात्कालीन मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ला द्वारा वर्ष 26 जून 1971 में किया गया था। तब से लेकर अब तक पुरा छात्र सम्मेलन नहीं किया गया। जबकि ऐसे कार्यक्रमो से संस्था का गौरव/पहचान बढ़ती है और संस्था से पठन- पाठन कर निकले छात्रों का मनोबल के साथ वह गौरवान्वित महसूस करते हैं। हालांकि यह किसी पर आरोप नहीं है , सच्चाई है।
किसी भी संस्था प्राचार्य की पुरा छात्र सम्मेलन की सोच नहीं रही। जबकि यहां से पढ़े सैकड़ों छात्र अपने-अपने स्तर पर कई राज्यो में उच्च पदों पर रहकर क्षेत्र का नाम रौशन करने जुटे हैं। जिनके लिए संस्था का यह सम्मेलन गौरवान्वित कर सकता है। इस तरह का सम्मेलन शिक्षा के मंदिर में पहली बार आयोजित होने जा रहा है। जिसके सूत्रधार स्व. बृजराज सिंह तिवारी, मनिकवार हायर सेकेंडरी के प्राचार्य अमरजीत तिवारी होगें।