लाखों रुपयों के गहने चोरी पर जवा थाना द्वारा कार्यवाही नही करने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक Rewa को त्वरित कार्यवाही हेतु दिया आवेदन
Rewa शैलेन्द्र जायसवाल – अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद के अध्यक्ष ,अधिवक्ता राजकुमार सिंह तिवारी द्वारा फरियादिया सुषमा सिंह पत्नी विनोद सिंह गहरवार निवासी ग्राम देवरा फरेंदा , विनोद सिंह गहरवार तथा अधिवक्ता राम रतन सिंह तिवारी के साथ जेवरात चोरी के मामले में जवा थाना द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पुलिस अधीक्षक रीवा को कार्यवाही हेतु आवेदन दिया।
Rewa Crime News- शहर में चोरों का आतंक, आए दिन हो रही लूट
हाइलाइट
Sattu Sharbat “गर्मियों में रोज़ाना सत्तू शरबत पिएं, सेहत को मिलेंगे 7 अद्भुत लाभ”जानें कैसे!
थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट

फरियादिया ने बताया कि दिनांक 19,2,25 को अपनी भतीजी के साथ बिटिया के देवर की शादी में भाग लेने ग्राम डोडो थाना जवा गई थी। अपने नंदोई के यहां अपना सूट केस रखकर शादी में भाग लेने एवं खाना खाने हेतु चली गई ।इसी बीच फरियाद के नंदोई अजय सिंह ने सूटकेस में रखे लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवरात निकाल लिया ।तब वह थाने रिपोर्ट लिखवाने गई किंतु रिपोर्ट नहीं लिखा गया।
इसके बाद दिनांक 18 ,3 ,25 को वह जवा थाने में फिर गई, तो वहां पर आवेदन ले लिया गया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया ।
आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी
इससे व्यथित होकर फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु आवेदन दिया ।आरोपी लगातार फरियादियां को विभिन्न मोबाइल नंबरों से उसको एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी एवं गाली गलौज देता है । एवं पुलिस मे रिर्पोट न करने को कहता है।जिस कारण फरियादिया काफी डरी सहमी है एवं उसके जान माल को खतरा है।
ये भी पढ़ें – https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1
नहीं हुई कार्यवाही तो हो सकती है अनहोनी
पीड़िता ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा शीघ्र ही आरोपी के ऊपर कारवाई ना की गई तो,काफी बड़ी अनहोनी होने की आशंका उत्पन्न है । जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।