Google Tag Manager (noscript) -->

Rewa- पुलिस सुरक्षा के बीच सैकडो कांवरिया बोल बम के लिए हुए रवाना

Spread the love

Rewa शैलेंद्र जायसवाल – गुढ़ थाना पुलिस की सुरक्षा ब्यवस्था के साथ गुढ़ नगर के सैकडो कांवरिया बोल बम बैद्यनाथ धाम के लिए गुढ़ बस स्टैण्ड से अपने प्रायवेट वाहनो से रवाना हुए है। आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुढ़ नगर के जवन्तीकांन्त मिश्रा, सम्भू प्रसाद, रामलखन गुप्ता, बिजय खरादी, सहित एक सैकडा यूवाओं ने सर्व प्रथम गुढ़ कष्टहर नगरी में विराजमान भगवान कष्टहर नाथ मंदिर पहुंच कर भगवान भोले नाथ के दर्शन कर कांवरियो का पूरा जत्था नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बोल बम के जयकारे लगाते हुए बस स्टैण्ड पहुंचे जहां से निर्धारित वाहनों से बोल बम बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए बोल बम की घोष के साथ रवाना हुए ।

Rewa- अखिल भारतीय गौः सेवा समिति द्वारा दी गई स्वागत विदाई

कांवरियों की बिदाई के पहले अखिल भारतीय गौः सेवा समिति के मुखियां राधामोहन उपाध्याय एवं सदस्यो द्वारा कांवरियो के स्वागत कर बिदाई के समय सभी को मीठे सर्वत का सेवन करा कर बिदाई दी गई। इस अवसर पर पत्रकार इन्द्रभान प्रसाद उपाध्याय, राजभान उपाध्याय, अनंत कुमार गुप्ता, विकास तिवारी, रामकलेश पाण्डेय सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति राजकपूर मिश्रा, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, अशोक शर्मा, विकर्ष उपाध्याय, हरिश्चन्द्र गुप्ता, अरुण गुप्ता, बीरबहादुर सिंह, रामबहादुर सिंह, नारेन्द्र सिंह, एवं कांवरियों की सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात गुढ़ थाना के प्रधान अरक्षक राकेश वर्मा, आरक्षक मान्धाता तिवारी, अ० विष्णू प्रजापति, अ० राजकुमार गुप्ता, सैनिक राजेश सिंह सहित नगर के लोगो ने कांवरियो की यात्रा सफल होने व मंगलमय होने की कांमना करते हुए अशिर्वाद प्रदान किए।

और भी पढ़ें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *