Google Tag Manager (noscript) -->

AAP – भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई से जनता बेहाल- रानी अग्रवाल, 2025 तक बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने का लक्ष्य

Spread the love

आम आदमी पार्टी ( AAP ) जबलपुर संभाग की बैठक संपन्न



मई 2025 तक विधानसभा और वार्ड तक संगठन विस्तार का टारगेट आप ने तय किया


जबलपुर । आम आदमी पार्टी ( AAP ) की आगामी कार्य योजना संगठन निर्माण को लेकर जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले नौ जिलों जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, डिंडोरी, पांढुर्णा जिलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सिविक सेंटर मढाताल जबलपुर हुआ ।

Mp News – 30 अप्रैल तक करा लें ई केवाईसी, नहीं तो कट जाएगा राशन कार्ड से नाम

जिसमें आम आदमी पार्टी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए मई 2025 तक संगठन को वार्ड स्तर तक हर विधानसभाओं में जाने का संकल्प लिया गया ।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम तक पहुंच गया है किसी भी शासकीय विभाग में बगैर रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है बेरोजगारी महंगाई और अनियंत्रित हो गई है शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से वंचित है इसी तरह शासकीय अस्पतालों की स्थिति भी वद से बदतर है।

Crime News :- प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की फिर घंटो रोती रही पत्नी, 16 साल पहले हुई थी शादी

AAP - भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई से जनता बेहाल- रानी अग्रवाल

अनेक शहरों में पीने की पानी की व्यवस्था सरकार नहीं कर पा रही है सिवनी जैसा छोटा सा शहर आज एक हफ्ते से प्यासा है, आम आदमी पार्टी अब तेजी से जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठायेगी और आंदोलन करेगी।

Sattu Sharbat “गर्मियों में रोज़ाना सत्तू शरबत पिएं, सेहत को मिलेंगे 7 अद्भुत लाभ”जानें कैसे!

आम आदमी पार्टी का जन्म ही आंदोलन से हुआ है ऐसे में आज की संभागीय बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को लगातार जनहित के मुद्दों पर आंदोलन होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ने निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें – https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1


बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा जी, प्रदेश संगठन मंत्री एड रामकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में आयोजित जबलपुर संभाग की बैठक में प्रदेश सचिव इंद्र विक्रम सिंह , रीवा जोन संगठन मंत्री जितेंद्र चौरसिया , प्रदेश सचिव प्रशांत भाऊ मेश्राम , प्रदेश संयुक्त सचिव पंकज पाठक , शिव शंकर यादव , संत कुमार जंगेला , मार्को , जबलपुर जिला अध्यक्ष रीतेश सिंह ,

मण्डला जिला अध्यक्ष पंकज सोनी , सिवनी जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा , डिण्डोरी जिला अध्यक्ष सोहन सिंह तेकाम , कटनी जिला अध्यक्ष एड अनिल सेंगर , नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष देवी सिंह पटेल , छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष राजू पाण्डेय , पांढुर्णा जिला अध्यक्ष भांडे , बालाघाट जिला अध्यक्ष शिव जायसवाल अपनी अपनी जिला टीम अपने सैकड़ो साथियों के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *