रीवा समूचे विश्व मे इकलौते महामृत्युंजय मन्दिर की पावन वसुंधरा मे हिन्दू धर्मपरिषद इस वर्ष 21 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर महाशिवरात्रि पर स्थापना एवं पूजन अर्चन के साथ नगर मे धार्मिक वातावरण बनाने पहल करने जा रहा है, जिसमे कोठी कम्पाउण्ड स्थित मनकामेश्वरनाथ मन्दिर के सामने गोल चबूतरे के ऊपर पार्थिव शिवलिंगों की स्थापना नगर के धर्मप्रेरक शिवभक्तों के साथ धर्मपरिषद की वरिष्ठ, युवा एवं महिला शाखा के तत्वाधान मे आगामी 26 फरवरी को की जावेगी साथ मे भण्डारा प्रसाद ठंडई का वितरण भी किया जायेगा।
और पढ़ें – 22 जनवरी को विंध्य मनायेगा राम मंदिर की वर्षगांठ का जश्न
हिन्दू धर्मपरिषद के अग्रणी प्रेरक डॉ0 कौशलेन्द्र कौशल महाराज प्रपन्नाचार्य प्रयागराज के आर्शिवाद एवं परम श्रद्धेय स्वामी हंसदास उदासी महाराज के सानिध्य मे संस्थापक नारायण डिगवानी एवं आजीवन संरक्षक सुरेश विश्नोई के मार्गदर्शन में आयोजन की रूप रेखा तैयार की जा रही है,
मनकामेश्वर मन्दिर के सामने गोल-चबूतरे पर धर्म परिषद करेगा स्थापना
जिसमें परिषद के संरक्षक संजय तिवारी ‘मुन्नू’ द्वारा पार्थिव लिंगों के निर्माण हेतु सामग्री प्रदाय कराने अपनी सहमति प्रदान की गई है। इस कार्य की आयोजन समिति में संरक्षक राकेश तिवारी कपसा, पप्पू कनौजिया, वरिष्ठ अध्यक्ष देवेश कुमार सोनी, महिला अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 गीता शुक्ला ‘गीत’, युवा अध्यक्ष शिव कुशवाहा को रखा गया है साथ ही सभी पदाधिकारी सदस्य अपनी उपस्थ्तिि दर्ज करायेंगें। यह जानकारी परिषद के संयोजक सुमित मॉजवानी ने दी है। यह आयोजन मानव कल्याण हेतु समर्पित रहेगा।
श्री मॉजवानी ने बताया कि इस वर्ष से 21 हजार पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण के साथ विधिवत पूजन-अर्चन-प्रसाद वितरण के साथ आयोजन की शुरूआत हो रही है, जिसे आगें भी जारी रखा जायेगा। विधिवत विसर्जन के पश्चात् शिवलिंगों के निर्माण की सामग्री का गोल चबूतरे की सुन्दरता को बढ़ाने गमलों एवं चबूतरे को हरा-भरा रखने के लिये किया जायेगा, ताकि जीर्णोद्धार कराये जा रहे मनकामेश्वर नाथ मन्दिर के आसपास के वातावरण को रमणीक बनाने हरा-भरा परिक्षेत्र तैयार हो सके।
इस कार्य के लिये संरक्षक मण्डल के सदस्य डॉ0 सी.बी. शुक्ला, डॉ0 के.के. परौहा, डॉ0 ज्योति सिंह, डा0 राहुल मिश्रा, डॉ0 नरेश बजाज, शिवेन्द्र मिश्रा एड0, डॉ0 रश्मी शुक्ला, केवल मंशानी, जिय धावानी, रामचन्द्र वर्मा, मुकुन्द प्रसाद मिश्र पत्रकार, महेश आसनानी, महासचिव मोहित गुप्ता आदि ने अपनी सहमति प्रदान करके हर्ष व्यक्त किया है।