शैलेंद्र जायसवाल
थाना क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाना हमारी पहली प्राथमिकता-हरिशंकर तिवारी
आज रविवार शाम को गुढ़ थाना के नवागत प्रभारी निरिक्षक हरिशंकर तिवारी ने विधिवत प्रभार ग्रहण कर लिया है । गुढ़ में पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि गुढ़ क्षेत्र में शांति पूर्ण ब्यवस्था बनाये रखना एवं अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि नागरिकों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है की विचार विमर्श व सुझाव लिए जाएंगे साथ ही उन्होंने दुकानदारों से सीसीटीवी अपने प्रतिष्ठान पर प्राथमिकता से लगाने के लिए भी अपील की।साथ ही आम जनों से अपील की है कि अपने आसपास होने वाले अपराध की जानकारी पुलिस से साझा करें हम हर अपराध पर विधिवत कार्यवाही करेंगे।