मऊगंज कलेक्ट्रेट का घेराव प्रदर्शन 7 अप्रैल को
रीवा / Mauganj News:- मऊगंज जिले के गडरा गांव में पूर्व की घटनाओं सहित हाल ही में एक ही साकेत परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हत्या के निष्पक्ष जांच एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु 07 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव प्रदर्शन कर कलेक्टर एवं एसपी मऊगंज को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Rewa News:- अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं, बढ़ रहे टीबी, दमा के मरीज – एसकेएम

हाइलाइट
प्रदर्शन में शामिल होंगे जिले एवं प्रदेश पदाधिकारी
उक्त प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए लोकसभा इकाई रीवा-मऊगंज जिला के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा, विधानसभा, नेता जनप्रतिनिधिगण, पूर्व जन प्रतिनिधिगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं तमाम बहुजन समाज एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।
Mauganj हिंसा – SP,कलेक्टर के बाद रीवा IG -DIG पर भी गिरी गाज
रैली निकालकर किया जाएगा प्रदर्शन
07 अप्रैल दोपहर 01ः00 बजे बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एड0 दिलीप बौद्ध के नेतृत्व मे एवं प्रदेश अध्यक्ष बसपा मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन मे मऊगंज बस स्टैंड से रैली निकाल कर जिला मुख्यालय मऊगंज का घेराव एवं प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जायेगा।
इन 5 Crime थ्रिलर को मिस न करें, हर सीन से दहल उठेगी रूह!
Mauganj गडरा में हुई थी घटना
जिले के गडरा गांव में हुई हिंसा के 3 हफ्ते बाद ही एक ही परिवार के 3 सदस्यों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी मच गई है , जिसमें पिता, पुत्री और एक पिता की लाश संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकी मिली थी , जो कि लगभग हफ्ते भर पहले ही मौत होना बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी हुई घटना से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित है अब इस घटना से एक बार फिर क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है।
परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप
मृतक के बड़ी बेटी ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के कारण उनकी मौत हुई है और आखिरी बार हुई बात में उन्होंने कहा था कि बेटी यहां नहीं आना पुलिस वाले बहुत मारते हैं और बच्चों को भी बहुत मारते है शायद हम लोग मर जाए या फिर जेल ले जाएंगे, आखिरकार वही हुआ जो पिताजी ने फोन पर कहा था उन्होंने आत्महत्या नहीं की है उनकी हत्या की गई है ।