जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार 11 नवंबर को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा। दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवार से तालुक रखने वाले जस्टिस संजीव खन्ना तीसरी पीढ़ी के वकील रहे हैं।
CJI चंद्रचूड़ ने दिया था नाम का सुझाव
जस्टिस खन्ना के नाम का सुझाव तात्कालिक CJI चंद्रचूड़ नायडू ने किया था । जस्टिस खन्ना न्यायाधीश बनने से पहले अपने करिअर की शुरुआत 1983 में तीस हजारी कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के साथ की थी। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में भी वकालत की और अब अगले छह माह तक देश के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें 👇 https://www.axarsamvad.com/bhim-army-in-charge-who-threatened-to-kill-cji-chandrachud-arrested/
कब तक सीजेआई के पद पर रहेंगे जस्टिस संजीव खन्ना?
18 जनवरी, 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उन्हें पदोन्नत किया गया। उन्होंने 17 जून 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति के अध्यक्ष का पद संभाला। वह वर्तमान में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी हैं। संजीव खन्ना 13 मई, 2025 तक सीजेआई के पद पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें 👇 https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1