Google Tag Manager (noscript) -->

जेपी नड्डा बताएं बीजेपी के घोषणा पत्र से क्यों गायब है एमएसपी- एड.शिव सिंह

Spread the love

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभाएं करने आज रीवा सहित मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बताएं कि आखिर उनके चुनावी घोषणा पत्र से एमएसपी दर पर किसानों की फसलों के खरीदी का कानून बनाए जाने की बात क्यों गायब है आपकी ही सरकार ने तीन काले किसान कानून लाई संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देश भर के किसानों ने 13 महीने आंदोलन चलाया मोदी जी को तीन काले किसान कानून वापस लेना पड़ा इसके बाद आपकी ही सरकार द्वारा 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चे के नाम एक लिखित में इस आशय का पत्र दिया गया कि

भारतीय जनता पार्टी सरकार शीघ्र एमएसपी का कानून लाएगी व अन्य जो भी किसानों के मुद्दे हैं उनका भी गंभीरता पूर्वक निराकरण करेगी लेकिन लिखित वादे के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार एमएसपी के गारंटी का कानून नहीं बनाई 2024 लोकसभा चुनाव में भी देश के किसानों को यह इंतजार था कि आपकी सरकार एमएसपी के गारंटी का कानून बनाए जाने की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करेगी लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र से एमएसपी का मामला ही गायब कर दिया गया आखिर क्यों आप बताएं

एमएसपी का मुद्दा जोड़े नही कुर्सी छोड़े


क्या आपके पार्टी को देश के 737 किसानों की शहादत का गम नहीं है क्या आपकी सरकार को किसानों से मोह नहीं है हम आपसे इसलिए सवाल कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों एवं मीडिया के सामने आने से डरते हैं उनसे बोलिए किसानों से डरे न लिखित वादे को पूरा करें किसानों की शहादत को नमन करें किसानों मजदूरों का दमन बंद करें देश भर के किसानों मजदूरों से माफी मांगे उनकी मांगों को पूरा करें अभी भी समय है पार्टी का पूरक चुनावी घोषणा पत्र जारी कर एमएसपी पर किसानों की फसलों के खरीदी का कानून बनाए जाने की बात का मुद्दा जोड़ दें अन्यथा गद्दी छोड़ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *