Google Tag Manager (noscript) -->

विश्व में सुख शांति हेतु आतंकवाद (terrorism) एवं उनके संरक्षकों को जड़ से मिटाना जरूरी- एड. राजकुमार सिंह

Spread the love

For peace and happiness in the world, it is necessary to root out terrorism and its patrons.

शैलेन्द्र जायसवाल:- विश्व में सुख शांति हेतु आतंकवाद (terrorism) एवं उनके संरक्षकों को जड़ से मिटाना जरूरी है- पहलगाम के वैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद एवं सरपंच महा परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने संकल्प लेते हुए कहा कि , मैं अपने आखिरी सांस तक आतंकवाद(terrorism) के खिलाफ संघर्ष रत रहूंगा।

कोडाइकनाल (Kodaikanal) : ठंडी हवा, हरी वादियां और सुकून भरा सैर-सपाटा – जानिए घूमने लायक 10 बेहतरीन जगहें

परिषद् एवं मेरे द्वारा शहीद हुए एवं उनसे लड़ने वाले वीर सेनानियों नागरिकों की विधिक एवं हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा।विश्व में सुख शांति हेतु आतंकवाद एवं उनके संरक्षकों को जड़ से नष्ट करना जरूरी है।

Rewa Crime News- शहर में चोरों का आतंक, आए दिन हो रही लूट

For peace and happiness in the world, it is necessary to root out terrorism and its patrons.

यह 25 सालों में सबसे बड़ा हमला

मस्तक कश्मीर पर 25 साल का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है ।जिसमें 26 पर्यटक मारे गए ।जिन्हें धर्म पूछ कर मारा गया जो काफी निंदनीय है।इस आतंकवादी घटना को टीआरएफ़ यानी द रजिस्ट्रेशन फ्रंट ने अंजाम दिया ।इसका गठन घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 2019 में किया गया।

Rewa- लाखों के गहने चोर को 2 महीने बाद भी नहीं पकड़ सकी पुलिस, आरोपी को बचाने का आरोप! पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

भारत सरकार ने 2023 में इसे आतंकी संगठन घोषित किया। टी आर एफ लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन है। इसे आईएसआई ने लश्कर ए तैयबा के सहारे तैयार किया। टीआरएफ ने अब तक कई आतंकवादी हमला किया है ।

आतंकवाद शब्द की उत्पति 1793 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान हुई। आतंक का अर्थ है भय एवं वाद का पद्धति। आतंकवाद आज के समय की सबसे खतरनाक समस्याओं में से एक है। जो न केवल निर्दोषों की जान लेता है। बल्कि देश की शांत सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है ।

यह हिंसा और भय फैलाने का एक तरीका है ।जिसका उपयोग विभिन्न संगठन अपने राजनीतिक धार्मिक या आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करते हैं। अपने कुकृत्यों से भयभीत कर देना ही आतंकवाद है।

पाकिस्तान के जनरल के भड़काऊ भाषण के बाद हमला

हमला इसी वक्त को चुनने के जो प्रमुख कारण है, उनमें से पाकिस्तान आर्मी की जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर को अपनी दुखती रंग कह दो राष्ट्र सिद्धांत पर भड़काऊ भाषण दिया था। इसी वक्त अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा था ।

अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण और जम्मू-कश्मीर जम्मू संभाग में आतंकवाद अवरोधी अभियान। इसमें छह आतंकी शामिल थे । वैसरन हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। जो अब तक जम्मू कश्मीर में लश्कर और टीआरफ की आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। खालिद लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ़ है। वह आतंकी हाफिज सईद का करीबी है ।और पाक सेना पर बड़ा प्रभाव है ।पहलगाम की बैसरन घाटी में जो की मिनी स्विट्जरलैंड कहलाता है

आतंकवाद एक प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि है।जो आर्थिक राजनीतिक एवं बिचारात्मक लक्ष्यों हेतु नागरिकों या देश को निशाना बनाया जाता है। दुनिया के अधिकतर देश आतंकवाद से ग्रस्त हैं। अतः हम सभी को आतंकवाद को समूल नष्ट करने हेतु एकजुट होकर प्रयास करना पड़ेगा तभी विश्व में सुख शांति स्थापित होगा।

ये भी पढ़ें – https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1

उक्त अवसर पर अधिवक्ता राम रतन सिंह तिवारी, राजेंद्र त्रिपाठी, दुर्गेश निगम, सालू अंसारी, आकांक्षा सिंह,अमिताभ चतुर्वेदी, अजीत ,अनिल द्विवेदी, सुरेंद्र तिवारी, गंगा तिवारी, राजेश ,रघुवंश पटेल ,अर्पण राज, सतीश ,तरुण, मुकेश ,धीरेंद्र, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *