Google Tag Manager (noscript) -->

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, फिर दिग्गजों पर ही भरोसा

Spread the love

कांग्रेस ने अभी तक कुल 185 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। 46 नाम के साथ पार्टी ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है। दिग्विजय सिंह से लेकर अजय राय तक के नाम सामने आए हैं। कई दिन पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार कांग्रेस कई बड़े और पुराने चेहरों को फिर चुनाव में उतरने जा रही है। इसी वजह से दिग्विजय सिंह अजय राय जैसे नाम सामने आ रहे हैं।कांग्रेस की तरफ से एक तरफ मध्य प्रदेश के राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है तो वही वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अजय राय चुनौती देने वाले हैं।

जिन 46 उम्मीदवारों को पार्टी ने इस बार मैदान में उतारा है उसमें 9 प्रत्याशी तो उत्तर प्रदेश से आते हैं, दो उत्तराखंड से और मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवार निकल रहे हैं। असम राज्य से भी एक प्रत्याशी, जम्मू कश्मीर से दो, मणिपुर से दो, बंगाल से भी एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *