Google Tag Manager (noscript) -->

गरजे तड़के और तूफान के साथ बरसे बादल, गर्मी से राहत,किसानों को आहत

Spread the love

Ikshant Urmaliya

दिनभर तेज धूप के बाद शाम का मौसम बदल गया तापमान में अचानक गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इन दिनों मौसम में लगातार तापमान बढ़ोतरी की तरफ रहा, बाजार में लोग गर्मी से निजात पाने के लिये लगातार  कूलर, पंखा, ac में माँग कर रहे थे। शनिवार की शाम 6 बजे प्रदेश के उमरिया जिला सहित आसपास के इलाकों में बादल की गड़गाड़ा हट से तेज तूफान और पानी आया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिये जुगाड़ से कुछ दिनों के लिये मुक्ति मिली हैं। वहीं किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ।

फसल नुकसान
जिले के समीप चंदवार, कछरवार, महरोई, उफरी, लालपुर, करकेली गाँव के किसानों ने बताया की हाल ही में चना, मसूर, गेहूं की कटाई चल रही हैं, बेमौसम बारिश होने से 3 से 4 दिन की राहत के बाद खेत में फसल की कटाई कराई जाएगी। फिरहाल फसल में अब धूप और हवा की आवश्यक हो गई है।

मरीजों में आएगी कमी
जिला चिकित्सालय से डॉ. संदीप निपाने ने बताया की मौसम परिवर्तन से सर्दी जुखाम, पेट की गड़बड़ी, फीवर के मरीजों में कमी में मौसम normal होने पर कमी आएगी।

हवा के झोको से दुकान बंद
शहर के सब्जी मंडी और रेड विजय चौक, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड में लगी सब्जी और मसाला, फल और ठेला में लगाई जाने वाली दुकान तेज हवा तूफान से बारिश के नुकसान से बचने के लिये समय से पहले दुकान बंद कर लिये हैं। सब्जी विक्रेता बलबीर साहू ने बताया की तेज तूफान के चलते दुकान में लगाये गये तम्मबू उड़ जाता हैं और सब्जियों में बारिश हो जाने से प्याज़, लहसुन और मसाला ख़राब हो जाता हैं इसलिए बारिश से पहले ही दुकान बंद करनी पड़ती हैं।

तेज तूफान से गिरा पेड़


उमरिया जिला समीप ग्राम महरोई रोड में सोसायटी के सामने बमूर का पेड़ तेज तूफानी हवा से सड़क में गिर गया, हालांकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, फिलहाल दोपहिया वाहन सोसायटी के पीछे ने आवागमन करते हैं वहीं चार पहिया वाहन अभी मार्ग परिवर्तन कर के निकल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *