‘जाट’ बनाम ‘केसरी 2’: गुड फ्राइडे पर किसने मारी बाज़ी Box Office पर? जानिए आंकड़ों में कौन रहा आगे
Jaat Vs Kesari 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है. 18 अप्रैल को पर्दे पर आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करती नजर आ रही है. वहीं सनी देओल की जाट पहले से ही थिएटर्स में लगी है।
अब गुड फ्राइडे पर ‘केसरी 2’ और जाट दोनों का आपस में क्लैश हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केसरी 2’ कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है जबकि ‘जाट’ महज 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है।
हाइलाइट
केसरी 2’ की रही कैसी ओपनिंग?

‘केसरी 2’ को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म 15 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी के बावजूद फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बहुत तेज नहीं रही. ‘केसरी 2’ के ऑपनिंग स कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक (रात 10 बजे तक) 7.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फाइनल रिपोर्ट में ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
जाट को मिला गुड फ्राइडे का फायदा
जाट पिछले दो दिनों से 4 से 4.15 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर रही थी. ऐसे में ‘केसरी 2’ की रिलीज का सनी देओल की फिल्म पर कोई असर पड़ा. बल्कि फिल्म को गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. जाट ने रात 10 बजे तक 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फाइनल रिपोर्ट में आंकड़ों में थोड़ी तब्दीली देखी जा सकती है।
केसरी 2 के बारे में
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड To लेकर छिड़ी कानूनी जंग को दिखाती है. अक्षय के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में हैं.
जाट 2 हुई अनाउंस
गोपीचंद मालिनेनीन के डायरेक्शन में बनी फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ें – https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1
जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल जाट 2 भी अनाउंस कर दिया है.