Google Tag Manager (noscript) -->

अतुल जैन लायन्स अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित

Spread the love

लायन अतुल जैन रायपुर में हुए सम्मानित

रीवा  लान्यस क्लब इन्टरनेशनल प्रांत 3233-सी की रायपुर में आयोजित तृतीय  कैबिनेट मीटिंग में लायन अतुल जैन रीजन चेयरमैन को अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष फाइबिसिओ ओलिविरा एवं बहु प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जैन द्वारा पीड़ित मानवता सेवा हेतु उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय पिन देकर सम्मानित किया गया ।

पढ़ेंबघेली कलाकार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

अतुल जैन लायन्स अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित

लायन क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक 3233-सी की तृतीय कैबिनेट बैठक में मुख्य अतिथि लायन नवल मालू पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय निर्देशक(औरंगाबाद) व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन सुधीर जैन, लायन श्रवण शर्मा, एरिया लीडर एल. सी. आई..एफ. ने  लायन अतुल जैन रीजन चेयरमैन रीजन-1 को पीड़ित मानवता सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने एवं लायन क्लब इन्टरनेशनल फांउडेशन  की 13,50,000/- रू0 (तेरह लाख पचास हजार रू.) अनुदान दिलाने व नया लायन्स क्लब शुभारंभ के लिए अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुप्रांतीय अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र व अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष की पिन प्रदान कर सम्मानित किया। कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लॉयन अतुल जैन 32 वर्षो से निरंतर लायनवाद में निरंतर पीड़ित मानव सेवा में समर्पण, प्रतिबद्धता से सेवा कार्य करने हेतु ‘‘माइल स्टोन शेपरॉन मोनार्च‘‘ के सम्मान से भी अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया है। आपकी समाज सेवा कार्यो में समर्पण हेतु म0प्र0 के मुख्यमंत्री ने ‘‘ एक्सीलेन्स मैन ऑफ दा ईयर‘ के सम्मान से सम्मानित किया। सेवा कार्यो के कारण पंडित लोकनाथ त्रिपाठी शताब्दी समारोह डिघवार में भी सम्मानित किया गया। लायनवाद के प्रति सेवाभावनो के कारण 21 वर्ष बाद पुनः रीजन चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है।

श्रेष्ठ सेवा गतिविधियों के लिए  अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, रीजन चेयरमैन, द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है। लायनवाद में अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ प्रांतीय पदों का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है। तथा कई समाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किये जा चुके है।

लायन अतुल जैन लान्यस क्लब इन्टरनेशनल के पदों के साथ अध्यक्ष नृत्यराघव सरस्वती स्कूल, उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद, लायन्स नेत्र चिकित्सालय, संभागीय अध्यक्ष वैश्यमहासम्मेलन मध्यप्रदेश, जैन समाज, गौशाला, वेंकट क्लब, रेडक्रास सोसायटी में भी अपनी सहभागिता दे रहे है। राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय विज्ञान मेला, राज्यस्तरीय डाक टिकिट प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया है।

यह सम्मान क्लब का है – लायन अतुल

लायन अतुल जैन ने सम्मान मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्था या व्यक्ति को मिला सम्मान उसके द्वारा  की गई वर्ष भर की सेवा गतिविधियों की सफलता का लेखा-जोखा है, जो सम्मानित हुए व्यक्ति को गौरवान्वित करता है। सम्मान उस क्लब के प्रत्येक सदस्यों द्वारा किये गये कार्यो की सफलता है एवं  हमारे क्लब के सभी सदस्यों को इसका श्रेय जाता है।

रीजन चेयरमैन लायन अतुल जैन के सम्मानित होने पर लायन सुमित गुप्ता, प्रभात सिंह, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता, डी.पी. सिंह परिहार, डा. अरूण अग्रवाल, डा. यू.पी. सिंह, संजय गुप्ता,  विनोद पाण्डेय तथा राजेश  गुप्ता ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *