किसानों के समर्थन में “आप” का 18 फरवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन
भोपाल। किसानों के गेहूं और धान का समर्थन मूल्य एवं बोनस देने की मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी (AAP) का 18 फरवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा ।
और पढ़ें – आवारा मवेशियों से किसान परेशान, खड़ी फसल कर रहे नष्ट
गेहूं और धान का समर्थन मूल्य एवं बोनस देने की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन
AAP प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन मोदी यादव सरकार ने किसानों से अपने संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी भाजपा का विश्वास के नाम से किसानों को गेहूं का 2700 रूपये प्रति क्विंटल और धान का 3100 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य एवं बोनस देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद हमेशा की तरह डबल इंजन सरकार अपना वादा भूल गई और किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं दे पा रही है।
इसलिए आम आदमी पार्टी भाजपा की डबल इंजन सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए किसानों के साथ मिलकर मंगलवार 18 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देश अनुसार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगी।
ये भी पढ़ें – 👇
उक्त जानकारी देते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के अन्नदाता किसानों से भी आह्वान किया है कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के अंतर्गत सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों के समर्थन में फसल के समर्थन मूल्य एवं बोनस के लिए किये जा रहे इस आंदोलन को अपने अपने जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर गेहूं का 3000 रुपए एवं धान का 3100 रुपए की मांग के साथ अपनी आवाज बुलंद करे।