माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम की तारीख का ऐलान कर दिया है यानी 24 अप्रैल को शाम 4 बजे यह रिजल्ट जारी होंगे… ज्ञात हो 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 17.50 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था… पिछली बार 12वीं का रिजल्ट जहां 55.28 फीसदी था, तो 10वीं का 63.29 प्रतिशत रहा था.. इस बार भी मंडल कार्यालय में 10 वीं व 12 वीं के परिणामों को प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया जाएगा। इसमें मेधावी सूची भी जारी की जाएगी। बता दें, कि पिछले साल 25 मई को दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था।
विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे परीक्षा परिणाम* www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रौल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।