Akhand Pratap Singh
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, बॉलीबुड अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, वरिष्ठ समीक्षक गिरजा शंकर, सत्यदेव त्रिपाठी, अनिल गोयल, दिनेश कुशवाहा, डॉक्टर सूर्य प्रकाश, जय राम शुक्ल, लेखक योगेश त्रिपाठी उपस्थित रहे

रीवा : चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव की गूंज देश-विदेश में सुनाई दे रही है, तभी तो महोत्सव में 61 देश की फिल्मों पंजीकृत हुई हैं । रंगउत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में दिन में फिल्मों का प्रदर्शन होने के बाद शाम को मंचीय प्रस्तुति होती हैं । जिसमें द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में फिल्मों का प्रदर्शन होने के बाद संध्या कालीन सत्र में हनुमान लीला की मनोरम प्रस्तुति हुई. प्रस्तुत हनुमान लीला में लेखन योगेश त्रिपाठी एवं निर्देशन अंकित मिश्रा का था । रंग उत्सव समिति द्वारा प्रस्तुत हनुमान लीला देख कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में उपस्थित दर्शक मुग्ध हो गए.
चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में द्वितीय दिवस प्रारम्भिक सत्र में अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, बॉलीबुड अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, वरिष्ठ समीक्षक गिरजा शंकर, सत्यदेव त्रिपाठी, अनिल गोयल, दिनेश कुशवाहा, डॉक्टर सूर्य प्रकाश, जय राम शुक्ल, लेखक योगेश त्रिपाठी उपस्थित रहे.
दोपहर के सत्र में मास्टर क्लास -:
चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव अपने मे अनूठा आयोजन है जहाँ विभिन्न सत्रों में अलग-अलग कला गतिविधियां संचालित होती हैं । एक तरफ पुस्तक मेला लगा है तो दूसरी तरफ आर्ट क्राफ्ट की प्रदर्शनी वहीं यूनियन बैंक ने भी ग्राहकों की जागरूकता हेतु अपने स्टाल लगा रखे हैं ।
इसी श्रृंखला में मास्टर क्लास के दौरान प्रोफेसर सत्यदेव त्रिपाठी ने हिंदी रंगमंच की वर्तमान दशा एवं दिशा पर प्रशिक्षु कलाकरों की जिज्ञासानुरूप उत्तर दिए । वरिष्ठ रंग समीक्षक गिरजा शंकर ने बताया कि फिल्म की भाषा और उसकी विषय वस्तु में ध्यान देने की जरूरत है हमारी संस्कृति इससे प्रभावित होकर समाप्त न हो, विंध्य में कला के विविध रूप बहुतायत में हैं साथ ही यहाँ की लोक कला बहुत समृद्ध है । अंकित मिश्रा जैसे युवा सक्रिय हैं रंग मंच को जरूरत है जन सहयोग की यदि इस क्षेत्र को समृद्ध करना है तो मिले जुले प्रयास करने होंगे, कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन निस्वार्थ भाव से पूरे समर्पण से करता है यही ऊर्जा और समर्पण आज रंग मंच को बचाए हुए है ।
हनुमान लीला में रंग उत्सव नाट्य समिति के 50 से ज्यादा कलाकार एक साथ मंच में विभिन्न किरदार निभाते हुए दिखे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लीला सहचर श्री हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित यह लीला सुमधुर संगीत तथा हृदयस्पर्शी संवाद से युक्त रही. रामम संस्कृतिक समिति के संयोजन में आयोजित चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है । प्रथम एवं द्वितीय दिवस दर्शकों का उत्साह देख लग रहा कि तृतीय दिवस बहुतायत में लोग शिरकत करने वाले हैं ।
अपने संदेश में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य धरा पर चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव होना एक बड़ी उपलब्धि है. मुझे ज्ञात हुआ है कि इस महोत्सव में कला कुम्भ की भांति फिल्म नाटक आर्ट क्राफ्ट, के साथ-साथ पुस्तक मेला भी लगा हुआ है. इस आयोजन में जितने भी सहयोगी हैं सभी बधाई के पात्र हैं.विशेषकर अंकित मिश्रा और शुभम पाण्डेय को शुभकामनाएं तथा बधाई की जिस उम्र में लोग अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करते हैं. उस उम्र में ये युवा कला संस्कृति के संरक्षण तथा विंध्य धरा के पर्यटन को बढ़ाने हेतु दिन रात एक किये हुए हैं. इस तरह के आयोजन का साक्षी बनना मेरे लिए गर्व का विषय है. मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि रीवा में वह सभी सुविधाएं हो जो किसी भी समृद्ध शहर में होती हैं इस दिशा में कल एवं साहित्य के संरक्षण हेतु इस तरह के ऑडिटोरियम की मांग कलाकरों की थी जो पूरी हुई यहाँ यह आयोजन इसकी सार्थकता को बता रहा है । देश भर के कलाकार यहाँ एकत्रित हैं । विंध्य में पर्यटन की सम्भावन बहुत हैं जिस हेतु एयर पोर्ट की जरूरत महसूस हो रही थी जल्द ही वह भी शुरू हो जाएगा । रीवा महानगरों की भांति आगे बढ़ रहा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के सक्रिय एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास की राह में सरपट दौड़ रहा है, आप सभी का सहयोग इसी प्रकार बना रहे तो हमारा विंध्य किसी भी मानक में पीछे नही रहेगा ।
द्वितीय दिवस सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि चित्रांगन महोत्सव में फिल्म और नाट्य के साथ पुस्तक मेला जोड़ना एक अनूठा प्रयास है. संस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षण और संवर्धन हेतु यह आयोजन मिशाल बनेगा. विंध्य क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रीवा में यह आयोजन कर रंगउत्सव समिति ने पूरे विश्व को विंध्य में आमंत्रित किया है. यहाँ के जनप्रतिनिधियों को साधुवाद विशेषकर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी जिन्होने मार्गदर्शन देकर यह आयोजन सफल करवाया है. जब जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सोचते हैं तब इस तरह के आयोजन भी सफल होते हैं.
द्वितीय दिवस प्रस्तुत फिल्मों में वैक्सीन वार और बत्ती थी जिसमे बत्ती में मशहूर लेखक गुलज़ार की सहभागिता थी तो वैक्सीन वार के अभिनेता अर्जुन द्विवेदी भी ऑडिटोरियम में उपस्थित रहे ।
चित्रांगन महोत्सव अयोजन समिति की ओर से जानकारी देते है विभू सूरी ने बताया कि अंतिम दिवस आयोजन में देश-विदेश में चर्चित कबीर कैब (बैंड ) की प्रस्तुति होनी है. सभी कलाप्रेमी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है.